Dog Viral Video: राधे-राधे नाम सुनते ही प्यारे-से डॉगी ने बजाई तालियां, वीडियो हुआ वायरल
Dog Viral Video: Cute dog clapped after hearing the name Radhe-Radhe, video went viral

Dog Viral Video: वैैैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के कई वीडियो वायरल होते जिन्हें देख कर हम खुश होत तो कभी आश्चर्य है। इस कड़ी में सोशल मीडिया पर एक प्यारे-से डॉग का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह राधे-राधे सुनकर झूमकर तालियां बजाने लग जाता है। इस बेजुबान का वीडियो हर कोई काफी पसंद भी कर रहा है। साथ ही अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भी नजर आ रहा है। इंटरनेट पर वायरल इस बेजुबान का वीडियो देखने के बाद क्या कहेंगे आप….