Betul Samachar: चोरी करने से पहले बनाई खिचड़ी, फिर डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाई

Betul Samachar: Made khichdi before committing theft, then ate it sitting on the dining table.

महाकुंभ गया था परिवार, सूने घर में चोरों ने किया हाथ साफ

Betul Samachar: सारनी। शहर के शोभापुर कालोनी में गुरुवार रात हुई चोरी से जहां पुलिस की नींद हराम हो गई। वहीं अजब चोरों के गजब कारनामें से पुलिस की चिंताएं बढ़ गई है। दरअसल चोरों ने पुलिस को दूसरी बार सोचने पर मजबूर किया है। इससे पहले हुई चोरी की घटना और गुरुवार रात हुई चोरी के बाद मिले सबूत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चोर वही है बस कालोनी बदली है। गुरुवार रात चोरी की पहली घटना शोभापुर कालोनी सब स्टेशन के पीछे डब्ल्यूसीएल आवास क्रमांक 2324 की है।

यहां निवास करने वाले ओंकार नागवंशी महाकुंभ गए हैं। सूने आवास को देख रात में चोरों ने यहां सेंधमारी की। हालांकि घर के बीच दरवाजे में सेंट्रल लॉक लगा होने की वजह से चोर यहां से सिर्फ मोटर साइकिल ले गए। करीब 500 मीटर की दूरी पर जाकर चोरों ने बाइक छोड़ दी। शायद पेट्रोल खत्म हो गया होगा।

दो दिन पहले भी हुई थी चोरी

कैलाश नगर की है। यहां 3120 डब्ल्यूसीएल की ट्रिपल स्टोरी कालोनी निवासी यतेंद्र पगारे के सुने आवास में चोरों ने हाथ साफ किया। बताया जा रहा है कि 5 फरवरी को यतेंद्र परिवार के साथ जन्मदिन मनाने घोड़वाडी गए थे। इसी दौरान सूने आवास का चोरों ने भरपूर फायदा उठाया और पुलिस को सबूत छोड़कर पकड़ने की चुनौती भी दी। दरअसल चोरों ने ताला तोड़ा। फिर खिचड़ी बनाई, डाइनिंग टेबल पर बैठकर एक प्लेट में खाई। प्लेट में तीन चम्मच रखे थे।

इससे यह पता चलता है कि चोर तीन थे। फिर गुल्लक से लगभग 6 हजार रुपए, एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल, हाथ घड़ी और पल्सर बाइक चोरी कर फरार हो गए। गौरतलब है कि इससे पहले भी एक मकान में चोरी करने से पहले चोरों ने मैगी बनाकर खाई थी। करीब 5 साल पहले पाथाखेड़ के पुराना बाजार श्री हंस होटल में चोरी से पहले चोरों ने बर्थडे सेलिब्रेशन किया था।

केक कटाकर खाया था फिर चोरी की थी। अब देखना यह है कि बार बार पुलिस को चुनौती देने वाले इन चोरों तक पुलिस कब पहुंचेगी। चोरी की सूचना मिलते ही पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जरूरी साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश में पुलिस टीम लगाई है।

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button