Betul Ki Khabar: जगमगाती रोशनी में मधुर संगीत का आनंद उठाएंगे श्रोता
Betul Ki Khabar: Listeners will enjoy melodious music under twinkling lights

म्यूजिकल नाइट में आएगा नागपुर से साउंड, इटारसी से लाइट
Betul Ki Khabar: बैतूल। जिले की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था संतुलन समिति के द्वारा दिव्यांगों के सहायतार्थ म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष सजल प्रशांत गर्ग ने बताया कि 11 जनवरी को शाम 7.30 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के प्रसिद्ध गिरीश विश्वा बैंड वादक, इंडियास गॉट टेलेंट फेम इशिता विश्वकर्मा, इंडियन आयडल फेम सवाई भट्ट, आशीष कुलकर्णी, सिरीश भागवतुला म्यूजिकल नाइट में अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे। गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के लिए साउंड की व्यवस्था शुभम गंगोत्री नागपुर के द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा स्टेडियम को जगमग करने के लिए इटारसी के यशवर्धन चौबे के द्वारा एलईडी लाइट एवं ट्रस लाया जा रहा है। इससे स्टेडियम में चारों तरफ रोशनी होगी।
एलईडी वॉल पर होगा डिस्प्ले
सराफा व्यवसायी संघ के संरक्षक एवं आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य नवीन तातेड़ ने बताया कि मंच के पीछे बड़ा एलईडी वॉल लगाया गया है, इसमें कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा स्टेडियम में तीन जगह अलग से एलईडी वॉल लगाए जाएंगे जिस पर कार्यक्रम का प्रसारण होगा। तातेड़ ने बताया कि इस डिस्प्ले से श्रोताओं को कलाकारों की छवि बेहतर नजर आएगी। इसके अलावा फोटो और वीडियोग्राफी के लिए भोपाल से टीम बैतूल पहुंचेगी।
चारों तरफ से कवर्ड रहेगा स्टेडियम
सराफा व्यवसायी संघ के सचिव एवं आयोजन समिति के सदस्य लोकेश पगारिया ने बताया कि मौसम को देखते समिति ने स्टेडियम को चारों तरफ से कवर्ड किया है और इसके लिए पर्दे लगाए हैं, ताकि श्रोताओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। पगारिया ने बताया कि इस भव्य आयोजन को लेकर समिति ने सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए हैं। बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था होगी।
आधा घंटा पहले सुरक्षित कर ले स्थान
आयोजन समिति के सदस्य मोहम्मद भाई बोहरा ने संगीत प्रेमियों से अपील की है कि जिन के पास प्रवेश पास हैं, उन लोगों को कृपया कार्यक्रम चालू होने के आधा घंटे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम 11 जनवरी को 7.30 बजे प्रारंभ हो जाएगी। किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्था बनाई गई है। प्रवेश पास के पीछे जानकारी अंकित की गई है।