ADM Saiyyam : एडीएम सैय्याम को हाईकोर्ट से स्टे, फिर संभाला कार्यभार
ADM Saiyyam: ADM Saiyyam gets stay from High Court, then takes charge

ADM Saiyyam : बैतूल में एक बार फिर प्रशासनिक अमले में हाईकोर्ट के एक स्टे से हड़कंप मच गया है। कुछ दिन पहले ही यहां पर पदस्थ एडीएम जेपी सैय्याम का तबादला हो गया था। उनके स्थान पर राज्य शासन ने राजीव श्रीवास्तव को बैतूल का नया एडीएम बनाया। श्रीवास्तव ने कुछ दिनों पहले अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया, लेकिन गुरुवार को एक नाटकीय घटनाक्रम में सैय्याम को हाईकोर्ट से स्टे मिलते ही दोबारा एडीएम का पदभार ग्रहण कर लिया है।
अब बैतूल एक नहीं बल्कि दो-दो एडीएम रहेंगे। हालांकि नए एडीएम की क्या जवाबदारी रहेगी अभी यह तय नहीं हो पाई है, लेकिन कलेक्टर राज्य शासन से इस मामले में सलाह लेकर आगे का निर्णय लेंगे। बताया जाता है कि एडीएम सैय्याम का मई में रिटायरमेंट हो रहा है। महज दो माह पहले उनका दूसरे जिले में तबादला कर दिया था। इसको लेकर वे अपने अधिवक्ता के माध्यम से जबलपुर उच्च न्यायालय पहुंचे थे।
गुरुवार उन्हें हाईकोर्ट से स्टे मिल गया। सैय्याम ने बताया कि स्टे के बाद उन्होंने दोबारा कार्यभार संभाल लिया है। उधर नए एडीएम श्रीवास्तव के पास फिलहाल कोई काम नहीं है। इस मामले में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करना पड़ेगा। नए एडीएम के दायित्वों को लेकर राज्य शासन से सलाह ली जाएगी, जो निर्देश मिलेंगे उसी का पालन करेंगे। सैय्याम ने इस बारे में बताया कि हाईकोर्ट से उन्हें स्टे मिलने के बाद पदभार ग्रहण किया है।
दूसरी ओर वर्तमान एडीएम श्रीवास्तव ने कहा कि अभी मैं व्यस्त हूं, आपसे बाद में चर्चा करूंगा, लेकिन कलेक्ट्रेट परिसर से छनकर आई खबर पर यकीन करें तो एडीएम श्रीवास्तव की जगह सैय्याम ने स्टे मिलने के बाद पदभार ग्रहण कर लिया।





