MP Weather Alert Today : MP में फिर बदलेंगा मौसम का मिजाज, छाए रहेंगे बादल कई जिलों में घने कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट जारी…

MP Weather Alert Today: Weather patterns will change again in MP, clouds will remain, alert of dense fog and cold day issued in many districts...

MP Weather Alert Today : पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरी क्षेत्र से आ रही हवाओं के कारण मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। मध्यप्रदेश में मौसम का रुख बदल गया है। ठंडी हवाएं चलेंगी वहीं बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसी के प्रदेश के कई जिलों में कोहरा गहराएगा। जिससे दो-तीन दिनों तक सूरज नहीं दिखेगा। अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने के साथ शीतल दिन रहने की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का अनुमान है। फिलहाल 25-26 जनवरी तक मौसम के यूहीं बने रहने के आसार है, इसके बाद ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है।

पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम(MP Weather Alert Today)

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय भी एक्टिव हो गया है, लेकिन उसका असर प्रदेश में कम रहेगा। इस वजह से यहां इसका ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

2 दिन बनी रहेगी ऐसी स्थिति(MP Weather Alert Today )

एमपी मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं बांग्लादेश में अलग-अलग तीन चक्रवाती घेरे बने हुए हैं, कर्नाटक से विदर्भ तक एक द्रोणिका गुजर रही है। इन मौसम प्रणालियों की वजह से उत्तर व उत्तर-पूर्व से आ रहीं सर्द हवाओं के साथ नमी भी आ रही है।इसके असर से ग्वालियर चंबल में शुक्रवार शनिवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा और इन दो दिनों में शीतल दिन दर्ज किया जा सकता है हालांकि 20-21 जनवरी के बाद ही ठंड से थोड़ी राहत मिल सकेगी।

क्या कहता है मौसम विभाग(MP Weather Alert Today )

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात और 12 किलोमीटर की ऊंचाई पर वेस्टर्न जेट स्ट्रीमभी मौजूद है। इसके अलावा कर्नाटक से विदर्भ से होकर छत्तीसगढ़ तक एक द्रोणिका बनी है और इसके असर से अरब सागर से कुछ नमी भी आ रही है, जिसके चलते जबलपुर, संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल छा रहे हैं और बारिश की संभावनाएं बन रही है।

आज ऐसा रहेगा मौसम(MP Weather Alert Today)

  • अगले 24 घंटे में छतरपुर, टीकमगढ़, सतना, रीवा, पन्ना, ग्वालियर और भिंड,निवाड़ी और दतिया जिलों में शीतल दिन रहने के आसार हैं।
  • सिंगरौली, रतलाम, गुना, अशोकनगर, सीधी, रीवा, मऊगंज, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया जिलों के साथ ही सागर और चंबल संभाग के जिलों में मध्यम से लेकर घना कोहरा छा सकता है।
  • धुंध और कोहरे के 200 से 500 मीटर रहेगी विजिबिलिटी रहेगी, जिस कारण यातायात प्रभावित रहेगा. अन्य जिलों मौसम शुष्क बना रहेगा।
  • अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

whatsapp

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button