Ram Mandir Ayodhya CM: महाकाल की नगरी उज्जैन से प्रसाद के लिए 5 लाख लड्डू भेजे जायेंगे आयोध्‍या, CM बोले ये हमारा सौभाग्‍य

Ram Mandir Ayodhya CM: 5 lakh laddus will be sent to Ayodhya for Prasad from Ujjain, the city of Mahakal, CM said, this is our good fortune.

Ram Mandir Ayodhya CM: देशभर में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। इस ऐतिहासिक धार्मिक प्रसंग में हर कोई अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहता है। पूरा देश इस समय राममय है, लोगों में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बहुत उत्साह हैं, जो लोग इसे अपनी आखों से होते देख रहे हैं वो खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं, लोग अपनी अपनी तरफ से रामलला के लिए कुछ ना कुछ भेंट भेज रहे हैं, प्रसाद के रूप में भी बड़ी मात्रा में लड्डू भेजे जा रहे हैं , मध्य प्रदेश भी इसमें पीछे नहीं हैं, बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से 5 लाख लड्डू भेजे जा रहे हैं आज इसकी घोषणा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की है।(Ram Mandir Ayodhya CM)

Cm मोहन ने कहां राम मंदिर का निर्माण होते देखना हमारा सौभाग्य(Ram Mandir Ayodhya CM)

Ram Mandir Ayodhya CM: महाकाल की नगरी उज्जैन से प्रसाद के लिए 5 लाख लड्डू भेजे जायेंगे आयोध्‍या, CM बोले ये हमारा सौभाग्‍य

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का एक बार फिर निर्माण होना देश के साथ साथ मध्य प्रदेश के लिया बहुत गौरव की बात है(Ram Mandir Ayodhya CM) क्योंकि सम्राट विक्रमादित्य ने आज से 2000 साल पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया था, मध्यप्रदेश में रहने वाले हम सभी के लिए इसे एक बार फिर बनते देखना सौभाग्य का पल है। 500 साल की क़ानूनी लड़ाई और सैकड़ों साल का इन्तजार अब खत्म हो रहा है, देश में उत्साह है तो मध्य प्रदेश इसमें पीछे नहीं रहने वाला है , यहाँ भी 22 जनवरी को उत्सव मनेगा।(Ram Mandir Ayodhya CM)

मप्र के महाकाल की नगरी से 5 लाख लड्डुओं का प्रसाद जायेंगा अयोध्या(Ram Mandir Ayodhya CM)

Ram Mandir Ayodhya CM: महाकाल की नगरी उज्जैन से प्रसाद के लिए 5 लाख लड्डू भेजे जायेंगे आयोध्‍या, CM बोले ये हमारा सौभाग्‍य

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने की सबकी इच्छा है लेकिन जैसे प्रधानमंत्री ने कहा है उस हिसाब से लोग प्राण प्रतिष्ठा के बाद धीरे धीरे जायेंगे जिससे किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचा जा सके, लेकिन मध्य प्रदेश 22 जनवरी को अपनी उपस्थिति अयोध्या में जरुर दर्ज कराएगा, सम्राट विक्रमादित्य की नगरी , बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से 5 लाख लड्डू (बाबा महाकाल का प्रसाद) अयोध्या भेजा जायेगा।(Ram Mandir Ayodhya CM)

whatsapp

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button