Optical Illusion : अगर खुद को समझते हैं जीनियस तो सिर्फ 4 सेकंड में चैरी के बीच में छिपे टमाटर को ढूंढ निकालिए?
Optical Illusion: If you consider yourself a genius, then find the tomato hidden in the middle of the cherry in just 4 seconds?

Optical Illusion : ऑप्टिकल इल्यूजन यानी कि आखों एक ऐसा भ्रम जिसमें हमें जो चीज दिखाई देती है वह वास्तविकता से विभिन्न होती है। सोशल मीडिया पर हम आए दिन कई घंटे यूं ही मोबाइल पर स्क्रोल करते हुए बिता देते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर हर चीज व्यर्थ नहीं होती कुछ चीजें काम की भी होती है। जैसे की पजल्स, ऑप्टिकल इल्यूजन, पहेलियां, क्विज आदि जिनकी सहायता से हमारे दिमाग की कसरत होती है।
इन सभी में कुछ ऐसा छिपा होता है। जिसे ढूंढ कर हम अपनी बौद्धिक क्षमताओं का पता लगा सकते हैं। आपकी क्षमताओं को जानने आज हम एक ऐसी तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें आपको बहुत सारी चैरी के बीच में छिपे टमाटर को मात्र 4 सेकेंड के अंदर ढूंढ निकालना है। अगर आपने तय समय में इसे ढूंढ लिया तो आप अपनी क्षमताओं पर खरे उतरेंगे और जीनियस कहलाएंगे।
- Also Read : Soya Chaap Recipe : लंच हो या डिनर घर में बनाए प्रोटीन से भरपूर सोया चाप, उंगलियां चट कर जाएंगे
क्या आप ढूंढ पाए टमाटर
अगर आपने इस तस्वीर में चैरी के बीच में छिपा हुआ टमाटर ढूंढ लिया है। यदि आप अभी भी नहीं खोज पाए हैं, तो जल्दी कीजिये आपके पास में कम समय है। दी गई तस्वीर को अच्छे से देखिए और दोबारा कोशिश कीजिए आपको टमाटर जरूर मिलेगा।
अभी भी आप तस्वीर में चैरी के बीच छिपे हुए टमाटर को ढूंढ नहीं पाए हैं तो चलिए हम आपकी इसमें थोड़ी मदद कर देते हैं। आप तस्वीर को ध्यान से देखिए तस्वीर में नजर आ रही चैरी के बाएं ओर एक टमाटर छिपा हुआ है।

- Also Read : TVS Creon: टीवीएस जल्द पेश करेगा धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, एडवांंस फीचर्स के साथ मिलेगी झक्कास स्पीड
इस प्रकार की तस्वीर में छिपी वस्तुओं को ढूंढने के लिए आपका ऑब्जर्वेशन स्किल अच्छा होना चाहिए। यदि आपका ऑब्जर्वेशन स्किल अच्छा रहेगा, तो आप इस तस्वीर में छुपे हुए टमाटर को आसानी से ढूंढ सकते हैं। यदि फिर भी आपको तस्वीर में छिपा हुआ टमाटर नहीं मिल रहा है तो आपको थोड़ी सी ज्यादा प्रैक्टिस करने की जरूरत है। यदि आप इसी तरह की तस्वीरें पहेलियां या क्विज को लगातार हल करते रहेंगे तो आप जीनियस बन सकते हैं।




