Betul Samachar : सिंगल यूज प्लास्टिक या सिंगल यूज पत्नी?

Betul Samachar: Single use plastic or single use wife?

  • प्रिंट मिस्टेक के बाद नपा की टीम ने सारे शहर से हटाए चिपकाए गए पम्पलेट

Betul Samachar : (बैतूल)। खबर की हेडलाइन पढक़र आप यह जरूर महसूस कर रहे होंगे कि आखिर इस खबर का सार क्या है। तो हम आपको बता दें कि यह खबर चटकारेदार है, जो आपको पढऩी जरूर चाहिए। हाल ही में नगर पालिका परिषद बैतूल द्वारा प्लास्टिक पन्नी और सामग्रियों के उपयोग ना करने को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया था।

इसके लिए विभिन्न गतिविधियों के अलावा नगर पालिका परिषद ने हजारों की संख्या में पम्पलेट भी छपवाए गए थे। इस पम्पलेट में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की सलाह लोगों को देते हुए प्लास्टिक उपयोग के कई नुकसान भी गिनाए गए थे।

नागरिकों को प्लास्टिक उपयोग ना करने की कुछ भूमिकाओं से भी अवगत कराया गया। आम नागरिकों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पम्पलेट में एक जगह लिखना यह था कि सिंगल यूज प्लास्टिक की पन्नी में कचरा भरकर कचरा वाहन में ना डालें।

बस नगर पालिका के नुमाइंदों से यहीं गलती हो गई, इसकी जगह यह लिखा गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक की पत्नी में कचरा भरकर कचरा वाहन में ना डालें मजे की बात ये है कि, इन पम्पलेटों को नगर पालिका की टीम ने बिना जांचे परखे सारे शहर में बंटवा दिया, कई किराना, पान ठेलों और अन्य दुकानों पर बकायदा यह पोस्टर चिपका भी दिए गए।

अचानक सोमवार शाम नगर पालिका का एक दल इन पम्पलेटों को हटाने के लिये शहर के बाजारों में निकल पड़ा, चुन चुन कर इन पम्पलेट को निकाला गया बल्कि कई पम्पलेटों पर अंकित मिस प्रिंट को खुरच-खुरच कर निकाला भी गया ताकि यह गलती लोगों को नजर ना आने पाए, लेकिन तब तक पूरी कारगुजारी सार्वजनिक हो चुकी थी।

खैर हम इस तथ्य की पुष्टि नहीं कर रहे कि नगर पालिका द्वारा जानबूझ कर यह गलती की गई है या ऐसी कुछ त्रुटि पम्पलेट में हो चुकी थी पर नपा के अधिकारियों को इतनी सलाह जरूर है कि, कर्तव्यों के निर्र्वहन के बदले यदि मोटा वेतन प्राप्त किया जा रहा है तो इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी समझना जरूरी है।

कोई भी काम जल्दबाजी नहीं बल्कि देख परख और सोच समझकर किया जाना चाहिए। इस पूरे मसले में वास्तविक स्थिति जानने और समझने के लिए नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक संतोष धनेलिया से दो बार दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाईल बंद था।

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button