MP News: एमपी में बिछेगी नई रेल लाइन, यात्रियों को मिलेगा फायदा, तेज रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

MP News: New railway line will be laid in MP, passengers will get benefits, trains will run at high speed

MP News: मध्य प्रदेश में जल्द ही नई रेल लाइन बिछाने की तैयारी हो रही है। एमपी के प्रमुख दो रेलवे जंक्शन इटारसी और बीना में चौथी रेल लाइन बिछेगी। अधिकारियों ने सर्वे के दौरान रेलवे बोर्ड को चौथी रेल लाइन बिछाने के लिए रिपोर्ट भेजी गई थी। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने चौथी लाइन बिछाने को लेकर स्वीकृति दे दी।

इटारसी और बीना के बीच चौथी रेल लाइन बिछाने का काम जल्दी ही शुरू किया जाएगा। रेल लाइन बिछाने से ट्रेनों की रफ्तार में तेजी आएगी। इसी के साथ-साथ यात्रियों को सुविधा भी मिलेगी। पहले के मुकाबले ट्रेनों को सफर तय करने में कम समय लगेगा।

चौथी रेल लाइन बिछाने के बाद सुपरफास्ट और एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें तेज रफ्तार से दौड़ेगी। यह ट्रेन 160 से 220 किलोमीटर की रफ्तार पड़कर सफर तय करेगी। नई रेल लाइन बिछाने से ट्रैफिक नहीं रहेगा, जिससे पर आउटर पर गाड़ियों को खड़े नहीं रहना‌ पड़ेगा। इससे समय की भी बचत होगी।

MP News: एमपी में बिछेगी नई रेल लाइन, यात्रियों को मिलेगा फायदा, तेज रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

MP News: यात्रियों को होगा फायदा

नई रेल लाइन बिछाने से गाड़ी तेज रफ्तार में दौड़ेगी, जिससे कम समय में यात्री अपने-अपने स्थान पर पहुंच पाएंगे। चौथी रेल लाइन बिछाने से ट्रैफिक भी नहीं रहेगा, जिससे ट्रेनों को यात्रियों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और कम समय में सफर तय करेंगे।

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button