Viral Video: कभी पुचकारते हुए तो कभी दुलार करते, जैगुआर ने कुछ इस अंदाज में लुटाया हिरण पर अपना प्यार, देखें वीडियो
Viral Video: Sometimes caressing and sometimes caressing, Jaguar showered his love on the deer in this manner, watch video

Viral Video: जंगली जानवरों से जुड़े वीडियोज देखना वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए किसी रोमांच से कम नहीं होता है, इसलिए वो अक्सर जानवरों से जुड़े वीडियोज को सोशल मीडिया पर देखना पसंद करते हैं। कई लोग तो बेहद करीब से जानवरों को देखने के लिए जंगल सफारी और चिड़ियाघर की सैर पर निकल जाते हैं।
जंगल की दुनिया में वैसे तो खूंखार शिकारी जानवर हमेशा शिकार की ताक में लगे रहते हैं और मौका पाते ही अपने शिकार का काम तमाम कर देते हैं, लेकिन कई बार ऐसे नजारे भी सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल होता है। इसी कड़ी में एक अद्भुत वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जैगुआर हिरण पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहा है।
(Viral Video)यहां देखें वीडियो…
Imagine you are wildlife photographer, would you intervene or let the circle of life continue?
pic.twitter.com/wR8SbPTgnu— Science girl (@gunsnrosesgirl3) March 4, 2024