Viral Video: कभी पुचकारते हुए तो कभी दुलार करते, जैगुआर ने कुछ इस अंदाज में लुटाया हिरण पर अपना प्यार, देखें वीडियो

Viral Video: Sometimes caressing and sometimes caressing, Jaguar showered his love on the deer in this manner, watch video

Viral Video: जंगली जानवरों से जुड़े वीडियोज देखना वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए किसी रोमांच से कम नहीं होता है, इसलिए वो अक्सर जानवरों से जुड़े वीडियोज को सोशल मीडिया पर देखना पसंद करते हैं। कई लोग तो बेहद करीब से जानवरों को देखने के लिए जंगल सफारी और चिड़ियाघर की सैर पर निकल जाते हैं।

जंगल की दुनिया में वैसे तो खूंखार शिकारी जानवर हमेशा शिकार की ताक में लगे रहते हैं और मौका पाते ही अपने शिकार का काम तमाम कर देते हैं, लेकिन कई बार ऐसे नजारे भी सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल होता है। इसी कड़ी में एक अद्भुत वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जैगुआर हिरण पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहा है।

(Viral Video)यहां देखें वीडियो…

whatsapp

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button